यूपी में दर्जनों IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ-वाराणसी कमिश्‍नरेट समेत कई शहरों में मिली तैनाती

आइपीएस तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। इस बीच रविवार को कई सहायक पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। इसी क्रम में 18 ट्रेनी आइपीएस अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसमें 2021 बैच के छह और बाकी सभी 2022 बैच के ट्रेनी आइपीएस अधिकारियों के नाम शामिल है। जिनमें आइपीएस टिंवकल जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से नोएडा कमिश्‍नरेट में नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- सात PPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

इसी तरह 2021 बैच के आइपीएस केशव झा सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मुरादाबाद भेजे गए हैं। इसी क्रम में अनंत चंद्रशेखर का सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज से आजमगढ़ तबादला किया गया है, जबकि आइपीएस रालापल्ली वराग कुमार को गोरखपुर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वह अभी तक लखनऊ में तैनात थे।

इन अफसरों के हुए तबादले-

– आइपीएस श्रवण रूनवॉल सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से कमिश्‍नरेट लखनऊ भेजे गए।
– आइपीएस डॉक्टर ईशान सोनी सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से कमिश्‍नरेट वाराणसी।
– आइपीएस राजकुमार मीणा सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से कमिश्‍नरेट प्रयागराज।
– आइपीएस देवेंद्र कुमार सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी से एएसपी बरेली।
– आइपीएस डॉक्टर मुकुर्त सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से लखनऊ कमिश्‍नरेट।
– आइपीएस सुधांशु नायक सहायक पुलिस अधीक्षक सहारनपुर कमिश्‍नरेट कानपुर।
– आइपीएस सुमित सुधाकर सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर।
– आइपीएस भोसले विनायक सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से पुलिस कमिश्‍नरेट आगरा।
– आइपीएस अंकित जैन सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी से इसी पद पर मेरठ भेजे गए।
– आइपीएस मनोज कुमार यादव का सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से सहारनपुर तबादला किया गया।
– आइपीएस निजुल सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ से बुलन्दशहर बने।
– आइपीएस लिपि नागवच सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से कमिश्नरेट गाजियाबाद बनी।
– आइपीएस आलोक कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से झांसी तबादला किए गए।
– आइपीएस मयंक पाठक सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा से अलीगढ़ भेजे गए।

यह भी पढ़ें- UP: छह IAS अफसरों का ट्रांसफर, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार