आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को नए सिरे से जिलों की जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के पास 25-25 जिलों का प्रभार है और हर चार महीने में जिलों के प्रभार का रोटेशन किया जाएगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभारी मंत्री फील्ड में उतरकर जनता से मिलें, संवाद करें और जनसमस्याओं का समाधान कराएं। बैठक में तय किया गया कि हर मंत्री को मिले जिले में उनके उत्तरदायित्वों के निर्वहन में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, जेल-थाने में भव्यता व भक्तिभाव से मनें जन्माष्टमी
अब मंत्रियों की जिम्मेदारी बदले जाने के क्रम में केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक राजधानी लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे। अयोध्या में भाजपा लोकसभा चुनाव हारी थी। वहां की जिम्मेदारी सूर्य प्रताप शाही से छीन ली गई है। साथ ही उनसे आजमगढ़ की भी जिम्मेदारी ले ली गई है। वहां भी भाजपा लोकसभा चुनाव हारी है। उन्हें भी अब लखनऊ के साथ संत कबीर नगर की जिम्मेदारी मिली है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के पास मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर की जिम्मेदारी बरकरार रखी गई है, लेकिन उन्हें गोरखपुर के साथ लखनऊ की जगह अब अंबेडकर नगर का प्रभार दिया गया है।
बाकी मंत्रियों को मिली है ये जिम्मेदारी-
महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य अब झांसी व कानपुर देहात की जगह बुलंदशहर-शामली संभालेंगी।
गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अब अलीगढ़-इटावा की जगह मेरठ-बागपत का प्रभार संभालेंगे।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह प्रयागराज-बांदा की जगह वाराणसी और अमेठी की जिम्मेदारी देखेंगे।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को वाराणसी और बरेली की बजाय प्रयागराज और रायबरेली का प्रभार मिला है।
पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ-संभल की जगह लखीमपुर खीरी-श्रावस्ती जिलों में पार्टी का प्रभार देखेंगे।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को कानपुर नगर की जगह चंदौली मिला है, जबकि मिर्जापुर बरकरार रहा है।
श्रम मंत्री अनिल राजभर को गोंडा-मऊ की जगह आजमगढ़-कुशीनगर जिलों में पार्टी मजबूत करने का काम मिला है।
एमएसएमई मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को आगरा और सिद्धार्थनगर की जगह बस्ती और महराजगंज का प्रभार दिया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अब सहारनपुर-फर्रुखाबाद की जगह झांसी-कांसगज का प्रभार संभालेंगे।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल बहराइच-औरेया की जगह फर्रुखाबाद-कन्नौज के प्रभारी मंत्री रहेंगे।
निषाद पार्टी के संजय निषाद को बहराइच और औरेया की जगह कौशांबी और सिद्धार्थनगर जिलों की जिम्मेदारी मिली है।
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को भी देवरिया और भदोही जिलों में एनडीए को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है।
कारागार विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान को भी फतेहपुर और बलिया की जिम्मेदारी दी गई है।
सुनील कुमार शर्मा को अलीगढ़ और फिरोजाबाद, जबकि अनिल कुमार को अमरोहा-चित्रकूट की जिम्मेदारी मिली है।
पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पौत्र और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को मथुरा-कासगंज की जगह औरैया-मैनपुरी मिले हैं।
मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर कही है ये बात
सीएम योगी ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदलने के साथ उन्हें पत्र भी लिखा है। पत्र में सीएम ने कहा,’सभी मंत्री अपने दायित्व वाले जिलों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करें। वे जिलों में रात्रि विश्राम करें और वहां पार्टी संगठन व जनप्रतिनिधियों के अलावा विचार परिवार से समन्वय स्थापित करें।