बेकाबू बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचला, किशोर की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया पथराव

बेकाबू बस
छात्र की मौत के बाद प्रदर्शन करते ग्रामीण।

आरयू संवाददाता, सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में मंगलवार को बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बस पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रास्ता जामकर बस चालक को बंधक बना लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर रास्ता खाली कराया।

पुलिस ने बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पसियापारा भग्तीपुर गांव का निवासी लवकुश (14) साइकिल से अपने रामदेव इंटर कॉलेज जा रहा था। सातवीं कक्षा का छात्र लवकुश कामतागंज बाजार के पास पहुंचा तभी जलालपुर की ओर से आ रही एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से जा रही तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकराई, ड्राइवर की मौत, 29 यात्री घायल

साथ ही बताया कि इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बस पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिये और बस चालक संगम प्रकाश शर्मा को बंधक बना लिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी और पुलिस क्षेत्रधिकारी विनय गौतम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

पुलिस क्षेत्रधिकारी विनय गौतम ने बताया कि पुलिस ने मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस चालक संगम प्रकाश शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेस बस ने मारी पिकअप को टक्‍कर, महिला व मासूमों समेत 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल