त्योहारों के सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा 158 स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आवागमन ज्यादा हो जाता है, जिससे सफर करने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़ता हो। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 158 विशेष पूजा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें कुल 1,198 फेरों की योजना बनाई गई है। इनमें से 89 ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 740 फेरों में चलाई जाएंगी, जबकि 69 ट्रेनें अन्य प्रमुख नगरों के लिए 458 फेरों में संचालित होंगी।

इस बार यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते, पिछले वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। दरअसल प्रत्येक वर्ष दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। इन त्योहारों का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि यह परिवारों से मिलने का एक विशेष अवसर भी होता है। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अक्सर ट्रेनों में टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन ने इस वर्ष विशेष ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं, कई ट्रेनें कैंसिल

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड के बीच त्योहार विशेष ट्रेन की भी घोषणा की है। यह ट्रेन 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7, 14, 21 एवं 28 नवंबर 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी। वापसी यात्रा 5, 12, 19, 26 अक्टूबर और 2,9, 16, 23 एवं 30 नवंबर 2024 को गोरखपुर से शुरू होगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, और एस.एल.आर./डी. के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी ट्रेन

09031 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्योहार विशेष गाड़ी 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर तथा 7, 14, 21 एवं 28 नवम्बर, 2024 प्रत्येक गुरुवार को बान्द्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 12.40 बजे, पालघर से 13.34 बजे, दहानू रोड से 14.06 बजे, वापी से 14.36 बजे, वलसाड से 14.52 बजे, उधना से 15.50 बजे, भरुच से 17.12 बजे, वडोदरा से 18.30 बजे, गोधरा से 19.32 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन उज्जैन से 00.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 3.55 बजे, बीना से 06.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 09.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 15.40 बजे, बाराबंकी से 16.25 बजे, गोंडा से 17.50 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, बस्ती से 19.07 बजे तथा खलीलाबाद से 19.31 बजे छूटकर गोरखपुर 21.00 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर से शनिवार को चलेंगी ट्रेन

वापसी यात्रा में, 09032 गोरखपुर-दाहानू रोड त्योहार विशेष गाड़ी 5, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 2, 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 4.00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 4.37 बजे, बस्ती से 5.10 बजे, मनकापुर से 5.55 बजे, गोंडा से 6.27 बजे, बाराबंकी से 7.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 8.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11.00 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 15.30 बजे, बीना से 18.00 बजे, संत हिरदाराम नगर से 21.35 बजे, दूसरे दिन उज्जैन से 00.45 बजे, रतलाम से 3.30 बजे, वडोदरा से 8.10 बजे, भरुच से 9.02 बजे, उधना से 10.35 बजे, वलसाड से 11.27 बजे तथा वापी से 11.48 बजे छूटकर दहानू रोड 12.25 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरूआत, सात घंटें में पूरा करेगी सफर