आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास समेत बसंत कुंज योजना के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के तीन ठेकेदारों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कुछ ठेकेदारों को काम में सुधार करने की चेतावनी मिली है।
हाल ही में प्राधिकरण के कार्यवाहक मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह बसंत कुंज योजना में बन रहें प्रधानमंत्री आवास व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया था। इस दौरान सेक्टर एन व आइ के बनें प्रधानमंत्री आवास के फीनिशिंग के कामों में कमी मिलने पर निर्माण कंपनी एशिया कंस्ट्रक्शन पर कुल छह लाख का जुर्माना लगाने का अधिशासी अभियंता जोन सात को निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास पूरा नहीं होने पर LDA ठोकेगा ठेकेदार पर मुकदमा, इंजीनियर को भी चार्जशीट, बसंतकुंज योजना में फिर मिली गड़बड़ी
इसी क्रम में सेक्टर एन के पार्ट टू में बनें प्रधानमंत्री आवासों की सही से रंगाई नहीं कराने व अन्य गड़बड़ी मिलने पर सत्या कंस्ट्रक्शन पर दो लाख जुर्माना लगाया है। साथ ही सेक्टर एन के ही पार्ट डी में बनें प्रधानमंत्री आवासों में प्लास्टर व पेंट के काम सही नहीं होने के चलते शिवम लाइट हाउस पर भी दो लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कार्यवाहक चीफ इंजीनियर के निर्देश पर आज अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने तीनों ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की।
वहीं बसंत कुंज योजना प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य निर्माण कार्य करने वाले तीन अन्य ठेकेदारों को काम में सुधार करने की लिखित चेतावनी जारी की गयी है। इन निर्माण कंपनियों में प्रताप हाइट्स, एसवीएस कंस्ट्रक्शन व कटियार इंटरप्राइजेज शामिल हैं।
मघा अपार्टमेंट के ठेकेदार पर भी हुई कार्रवाई
दूसरी ओर मानसरोवर योजना के मघा अपार्टमेंट के अनुरक्षण का काम सही नहीं करने के चलते भी ठेकेदार पर कार्रवाई आज की गयी है। यह कार्रवाई जोन दो के अधिशासी अभियंता अजय गोयल ने की है। अजय गोयल ने बताया कि अनुरक्षण का काम ढ़ग से नहीं होने चलते आवंटियों ने शिकायत की थीं। जिसके बाद तीन सालों के लिए मेंटेनेंशन का ठेका लेने वाली कंपनी एसएस कंस्ट्रक्शन को चेताया भी गया था, लेकिन सुधार नहीं होने पर आज एसएस कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।