अब ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, कंप्रेसर फटने से आसपास के घरों की दीवारों में आईं दरार

ईस्टर्न कंपनी
गोदाम से उठती आग की लपटे।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में बुधवार को ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान धू-धूकर जलकर खाक हो गए। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दहशत फैल गई। कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से आसपास की इमारतों में दरारें आ गई हैं। करीब पांच किलोमीटर तक  धुआं ही धुआं दिखाई दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चार फायर स्टेशन की 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता निवासी पुलकित वैद्य ने मड़ियांव कोतवाल क्षेत्र की भिठौली क्रॉसिंग के पास ग्रेट ईस्टर्न कंपनी का गोदाम किराये पर ले रखा है। गोदाम में गोदरेज और अन्य कंपनियों के फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी व कूलर रखे हैं। बुधवार सुबह करीब 10.40 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। धुंआ व लपटें उठती देख वहां हड़कंप मच गया। अगल-बगल के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी।

दूसरी ओर वेयर हाउस में रखे वाशिंग मशीन, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कारण आग तेजी से फैली। घटनास्थल से उठा धुएं का गुबार इलाके में फैल गया। धुएं के कारण राहत कार्य में भी परेशानी हुई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने मीडिया को बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल रूप से संज्ञान लिया गया। आसपास के फायर स्टेशनों से 14 गाड़ियां मौके पर बुलाई गई और घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने के कारणों का भी पता अभी तक नहीं लग पाया है। प्रथम दृष्टि यह पता चल रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी है।

यह भी पढ़ें- गोदरेज-पैनासोनिक के गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों के साथ फटे AC-फ्रीज के कंप्रेसर

बता दें कि लखनऊ में एक दिन पहले मंगलवार को गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में भीषण आग लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि धुआं तीप किमी दूर तक दिखाई दिया। पुलिस ने तुरंत आसपास के क्षेत्र को खाली कराया। 16 गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीनों की मदद से सात घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। आग में करोड़ों का सामान जलकर नष्‍ट हो गया था।

यह भी पढ़ें- कानपुर की गद्दा फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए छह मजदूर, चार घायल