आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की 2024 की जारी कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फाइनल उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर की के जरिए अभ्यर्थी अपना फाइनल स्कोर भी चेक कर सकते हैं।
दरअसल यूजीसी नेट का ये एग्जाम पहले 18 जून 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक के संदेह पर इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद एनटीए ने यूजीसी नेट री एग्जाम 2024 21 अगस्त से चार सितंबर 2024 के बीच दोबारा आयोजित कराया था। वहीं अब यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई हैं।
फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब रिजल्ट भी जल्दी आने की संभावना है। कहा जा रहा है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 अगले हफ्ते जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक इससे संबंधिक किसी तरह का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
इन स्टेप को करें फाॅलो-
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए आसानी से स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
अब पब्लिक नोटिस में यूजीसी नेट जून 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट डैशबोर्ड पर अपनी सभी लॉगइन डिटेल्स दर्ज कर दें।
सब्मिट करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
इसकी पीडीएफ भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, UGC-NET एग्जाम रद्द होना लाखों स्टूडेंट्स की जीत, मोदी सरकार के अहंकार की हार
बता दें कि देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (नेट जीआरएफ) के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर सत्र के लिए होती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 अपडेट के लिए लगातार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।