पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पत्‍नी मालती देवी का निधन

बेनी प्रसाद की पत्‍नी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की धर्मपत्‍नी मालती देवी का शनिवार को निधन हो गया। दरअसल लखनऊ स्थित आवास में तड़के उनकी तबीयत बिगड़ी और लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। निधन की खबर से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

इस दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दलों से जुड़े लोग आवास पर इकट्ठा होना शुरू हो गए। सपा के संस्‍थापक सदस्‍यों में गिने जाने वाले बेनी बाबू से 1956 में मालती देवी का विवाह हुआ था। 79 वर्ष की उम्र में बेनी प्रसाद वर्मा का मार्च 2020 में  निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें- सपा के दिग्‍गज नेता बेनी प्रसाद के बेटे की मौत, ठीक होने के बाद फिर मिले थे कोरोना पॉजिटिव

परिवार से जुड़े लोगों ने मीडिया को बताया कि बेनी बाबू की राजनीतिक कैरियर में उनकी पत्‍नी मालती देवी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। सामान्य और एक धार्मिक महिला के रूप में मालती देवी की पहचान रही है। बेनी बाबू के पुत्र राकेश वर्मा पूर्व कारागार मंत्री रह चुके हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में गोंडा से बेनी बाबू की पौत्री श्रेया वर्मा को भी टिकट दिया गया था।

यह भी पढ़ें- राज्‍यसभा सदस्‍य व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, मुलायम के साथ मिलकर रखी थी सपा की नींव