आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों लगातार मौसम करवट ले रहा है। लखनऊ में सोमवार को सुबह से तेज धूप निकली, जिसने लोगों को गर्मी का एहसास कराया। अक्टूबर का महीना होने के बावजूद अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवर्ती तूफान के कारण 24 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक चक्रवर्ती तूफान के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है। चक्रवर्ती तूफान के कारण 24 अक्टूबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण धूप का असर कम होगा, जिससे ठंड में इजाफा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- यूपी से मानसून विदा, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक वर्तमान समय में स्ट्रीम वेदर की वजह से अचानक कुछ दिनों के लिए अत्यधिक गर्मी झेलनी पड़ी और एक दिन में ही अत्यधिक बारिश हुई, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। इसी तरह अब आने वाली शीत ऋतु में भी कुछ दिनों के लिए अत्यधिक सर्दी पड़ने की संभावना है।