आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा की नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ से ‘आप’ की प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की। ‘आप’ प्रभारी ने यहां अखिलेश यादव से मुलाकात की और कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सपा के लिए प्रचार करेगी।
यह भी पढ़ें- UP के 50 लाख मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाएगी AAP, भ्रष्टाचार के खिलाफ करेगी आंदोलन
साथ ही आज संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए उपचुनाव की तारीखों को जानबूझकर टाला गया। उन्होंने कहा कि इस कदम से निर्वाचन आयोग सवालों के घेरे में आ गया है।
आप नेता ने कहा कि उपचुनाव में (विपक्षी दलों के समूह) समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, “आप, सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। भाजपा की नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को रोकना है।”
आयोग की विश्वसनीयता पर चिंता
संजय सिंह ने मीडिया से कहा, “जब उन्हें (भाजपा) सुविधा होगी, उपचुनाव की तारीखें आगे बढ़ा दी जाएंगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि “मोदी जी और योगी जी जब उद्घाटन और शिलान्यास कर लेते हैं तब चुनाव के तारीखों की घोषणा की जाती है।” वहीं संजय सिंह ने आयोग की विश्वसनीयता पर चिंता जताई और राज्य में चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया।
सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय
योगी सरकार पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा, “योगी सरकार ने 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, जबकि पहले ही 26,000 स्कूल बंद किए जा चुके हैं। यह निर्णय गरीब और कमजोर वर्ग के प्रति सरकार की विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। हम इस मुद्दे पर नौ नवंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे।