आरयू वेब टीम।
आखिरकार राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आज दिल्ली सरकार को राजधानी में ऑड-ईवन योजना लागू करने के लिए शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है। यह योजना सोमवार से लागू हो जाएगी वहीं इसके तहत महिलाओं के अलावा मोटरसाइकिल वालों को भी कोई छूट नहीं दी जाएगी। हालांकि आपात स्थिति वाले वाहनों पर यह लागू नहीं होगी।
एनजीटी ने अब तक कृत्रिम बारिश नहीं कराए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदूषण स्तर पर लगातार निगरानी रखी जाये और भविष्य में अगर 48 घंटे के भीतर प्रदूषण स्तर यानि पीएम10 500 से ऊपर जाता है और पीएम5 300 से ऊपर जाता है तो स्वतः ही यह योजना लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- जहरीली धुंध से घिरा दिल्ली-एनसीआर, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
राज्य सरकार से एनजीटी ने सवाल किया कि क्या कारों की सम-विषय योजना उप-राज्यपाल और दिल्ली सरकार दोनों की सहमति से लागू की जा रही है। एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा जब वायु गुणवत्ता बेहद खराब थी, उस समय सम-विषय योजना क्यों नहीं लागू की गयी।
दिल्ली में अब 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना चलायी जाएगी। सरकार ने इन पाँच दिनों के लिए डीटीसी और कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कराने की घोषणा की है। दिल्ली मेट्रो ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के फेरे बढ़ाये जाने की बात कही है।
साथ ही एनजीटी ने पूछा कि क्या सम-विषय योजना किसी खास अधिकारी की मर्जी या विचार है या यह पूरी दिल्ली सरकार का विचार है। वहीं अगर आप वायु गुणवत्ता में सुधार चाहते हैं तो इस योजना के तहत छूट का आधार क्या है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक