आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के अंबेडकरनगर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सांसद लालजी वर्मा पर निशाना साधा है। केशव मौर्या कहा कि जनता को एक ही परिवार में सांसद व विधायक नहीं चाहिए। जनता को विकास चाहिए। कटेहरी में इस बार विकास का कमल खिलेगा।
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के उतरेथू मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारवाद नहीं चलेगा। जनता को ये पसंद नहीं है। डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरा मंच आम जनता के साथ है। कटेहरी के साथ है। आने वाले दिनों में कटेहरी का और विकास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताइए। हम सब मिलकर क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का अखिलेश पर पलटवार, यूपी में गुंडाराज की वापसी अब असंभव, सपा का PDA एक धोखा
डिप्टी सीएम ने बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर से उतरकर दौड़ते हुए मंच तक पहुंचे। कुछ देर रहीक उन्होंने सभा को संबोधित किया। वह अपने निर्धारित समय पौन दो बजे से करीब ढाई घंटे विलंब से पहुंचे थे।
उनसे पहले सभा को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, एमएलसी हरिओम पांडेय, पूर्व सांसद रितेश पांडेय, वरिष्ठ नेता अजीत सिंह, अवधेश द्विवेदी, कपिलदेव वर्मा, रमाशंकर सिंह, मिंटू सिंह व देव पटेल ने भी सभा को संबोधित किया।