आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 को लेकर थोड़ा इंतजार करना होगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के आयोजन पर इस बार महाकुंभ का असर पड़ने वाला है। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ होगा, जिसके बाद बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत की जाएगी।
बात करें एग्जाम की तैयारियों की तो यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर में शुरू होकर जनवरी में समाप्त हो जाएंगी। इस बार यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 27,40,151 हाई स्कूल के छात्र और 26,98,446 इंटरमीडिएट के छात्र होंगे।
यूपी बोर्ड ने नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए खास इंतजाम के दावे किए हैं, जिसमें मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। साथ ही, ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें- UPPSC एग्जाम की नई तारीख का ऐलान, 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
दरअसल योगी सरकार का यह प्रयास है कि महाकुंभ के बाद ही यूपी बोर्ड की परीक्षा हो। महाकुंभ संपन्न होने के बाद बोर्ड परीक्षा का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। फरवरी माह में परीक्षा शुरू कराए जाने के प्रस्ताव पर बिल्कुल भी एक राय अब तक नहीं बनी है। वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी, लेकिन अब जानकारी निकलकर आ रही है कि महाकुंभ के बाद ही यह बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने महाकुंभ के लोगो का किया अनावरण, तैयारियों का लिया जायजा