आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर की धरती गुरुवार को तेज भूकंप के झटकों से कांप उठी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। भूकंप से डरे लोग अपने घरों, दुकानों व ऑफिस से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। हालांकि किसी तरह के जानमाल की हानि होने की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई, हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप शाम 4.19 बजे दर्ज किया गया। वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 36.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 165 किलोमीटर की गहराई पर था। यह तीव्रता काफी अधिक मानी जाती है।
जम्मू-कश्मीर के अलावा नागालैंड में भी भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार को नागालैंड के किफिर में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का झटका गुरुवार को सुबह करीब 7:22 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र किफिर क्षेत्र में 65 किलोमीटर की गहराई पर था।
यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से कांपा जम्मू-कश्मीर-असम, घरों से बाहर निकले लोग
वहीं, गुरुवार को न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि कहा कि भूकंप दस किमी (6.21 मील) की गहराई पर था। जीएफजेड का कहना है कि न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार गुरुवार को न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई दर्ज किया गया।