लखनऊ समेत कई जिलों में पड़ेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

लखनऊ में छाया कोहरा
लखनऊ में छाया कोहरा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों में घने कोहरे का प्रकोप रहने की संभावना है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। जिसके तहत लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में रात और सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर समेत कई जिलों में घने कोहरे का असर दिख सकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में छाई धुंध, मौसम विभाग का अनुमान चार दिनों में गिरेगा दो डिग्री तापमान

इसके अलावा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी कोहरे की संभावना जताई गई है। वहीं शुक्रवार 29 नवंबर को कोहरे का दायरा और बढ़ सकता है। हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर और देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर समेत पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की चेतावनी है।

यह भी पढ़ें- ठंड से पहले ही शुरू हो गया सर्दी-खांसी वाला मौसम, ऐसे करें अपने परिवार का बचाव