केशव मौर्या का अखिलेश पर पलटवार, उपचुनाव में हार के बाद यूपी का माहौल खराब करने में लगी सपा

केशव मौर्या

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। संभल में हिंसा को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के अन्‍य नेता इसके लिए योगी सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं। जिसपर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा सुप्रीमो अखिलशे यादव पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में जो सपा की हार हुई है वो उसका बदला प्रदेश का माहौल खराब कर लेना चाहती है।

आज मीडिया से उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सपा को इससे बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। चाहे इसमें उनका सांसद, विधायक या पदाधिकारी शामिल क्यों न हो। सपा गुंडे, अपराधी, माफिया, दंगाई, भ्रष्टाचारियों का एक गैंग है। उन्हें समझना चाहिए कानून को जो भी हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो कानून उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगा।

हमला जारी रखते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में अखिलेश यादव को इतनी करारी हार हुई है कि उन्हें मिर्ची लगी हुई है। उसके कारण से वह रोज गिड़गिड़ाते रहते हैं। इस दौरान अखिलेश यादव को सलाह देते हुए केशव मौर्या ने कहा कि आप क्यों आग में घी डालने का काम कर रहे हैं आप अपने लोग को समझाने का प्रयास क्यों नहीं करते। वह चाहते हैं कि प्रदेश का माहौल बिगड़ जाए।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, सपा को हराने के लिए उपचुनाव में भाजपाईयों से ज्यादा प्रशासन ने की मेहनत

मालूम हो कि संभल में हिंसा में पांच मुसलमान युवकों की हत्‍या के बाद तीन और गिरफ्तारी हो गई है। इसमें आमिर पठान, मोहमद अली और फैजान अब्बासी है। अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दूसरी ओर योगी सरकार पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए विपक्ष सीबीआइ जांच की मांग कर रहा है। वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। बता दें कि जामा मस्जिद में सर्वे के बाद संभल में हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद पुलिस पर पथराव हुआ और आगजनी हुई थी। पुलिस ने भी जमकर लाठी, पत्‍थर व गोलियां चलाईं। इन सबके बीच ही पांच मुसलमान युवकों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी। हालांकि हत्‍यारे अभी चिन्हित नहीं किए जा सके हैं, मृतक के परिजन पुलिस पर ही हत्‍या करने का आरोप लगा रहें हैं। दूसरी ओर पुलिस इससे इंकार कर रही है।

यह भी पढ़ें- संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस की गोलीबारी में तीन युवकों की मौत, कई घायल