आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। देर से ही सही राजधानी पुलिस ने पीजीआई इलाके में हुई मार्टिना गुप्ता की सनसनीखेज हत्या की तस्वीर साफ करना शुरू कर दी है। पुलिस ने पिता के बाद अब इस चर्चित हत्याकांड में मार्टिना के दो भाईयों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अब कहा जा रहा है कि पिता के हत्या करने के बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए बड़े भाई ने मार्टिना पर दो गोलियां चलाई थी। पीजीआई पुलिस ने गोली चलाने वाले बड़े भाई समेत घटना में शामिल दूसरे भाई को भी हत्याकांड में आरोपित बनाते हुए उतरेटिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
सामने आया नया घटनाक्रम
इंस्पेक्टर पीजीआई अरुण कुमार राय के मुताबिक शनिवार की सुबह मार्टिना के कमरे में पहुंचे पिता राकेश बाबू गुप्ता ने मार्टिना को सीने और पेट में तीन गोलियां मारी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर कमरे में बड़े भाई अजीत गुप्ता और यश गोयल भी पहुंच गए। जिसके बाद बाप-बेटों ने एकमत होकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की प्लानिंग की और बिस्तर पर मरणासन्न अवस्था में पड़ी मार्टिना के दहिनी कनपटी पर यश ने पिता की ही पिस्टल से दो फॉयर कर दिए।
लाश ठिकाने लगाने के लिए कार से लेकर घूमते रहें बाप-बेटे
हत्या को आत्महत्या का रूप देने की प्लानिंग के बाद भी घटना में शामिल बाप और दोनों बेटों को पकड़ें जाने का डर सता रहा था। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि यहीं वजह रही कि सुबह ही हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों कार में लाश रखकर ठिकाने लगाने का रास्ता करीब दो घंटे तक ढूंढते रहें, लेकिन कहीं भी लाश मिलने के बाद बुरी तरह से फंसने के अंदेशे पर बाप-बेटें करीब दस बजे लाश लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे।
संक्षिप्त में जानें अब तक का घटनाक्रम
शनिवार की सुबह पीजीआई इलाके के अभिषेक उद्यान-2 में स्वास्थ्य विभाग से वीआरएस ले चुके रसूखदार फोर्थ क्लॉस कर्मचारी रकेश बाबू गुप्ता की बेटी मार्टिना गुप्ता की घर में ही गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी जाती है।
कई घंटे तक घटना को छिपाने के बाद परिजन हत्या को आत्महत्या बताते हुए लाश सामने लाते है। लगातार सवाल उठने पर देर रात घरवालें कहते है छीनझपटी में पिता से गोली चल गई थी।
यह भी पढ़ें- आखिरकार पिता ने कबूली मार्टिना के हत्या की बात, बताया राज, लेकिन उठ रहें ये सवाल
घरवालों के बयानों के विपरित परिस्थितियां होने पर फिर सवाल उठता है तो रविवार को मार्टिना की मां मालती देवी घटना के समय घर में बहु-बेटे और बच्चों की मौजूदगी नहीं होने की बात कहते हुए पति पर ही हत्या करने का संदेह जताते हुए पीजीआई थाने में उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराती है।
पुलिस रविवार को ही आरोपित पिता को गिरफ्तार करती है तो वह गोली मारकर बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार करते हैं, लेकिन उनकी कहानी किसी के गले के नीचे नहीं उतरती है।
इधर पुलिस की तफ्तीश जारी रहती है और सोमवार को पुलिस मीडिया को बताती है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने, लाश व अन्य साक्ष्य छिपाने से लेकर पुलिस को गुमराह करने में मार्टिना के पिता के अलावा भाई अजीत गुप्ता और यश गोयल भी शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
शादी को लेकर था मार्टिना का घरवालों से मतभेद
कहा जा रहा है कि दिल्ली से एमबीए करने के बाद मार्टिना बैंक पीओ की तैयारी कर रही थी। उसके घरवालें उसकी शादी कराना चाहते थे। जबकि मार्टिना अपने परिजनों की इच्छा के विपरीत अपनी रिश्तेदारी के ही एक युवक से शादी करना चाहती थी। इसी बात को लेकर घरवालें बेटी के फैसले से नाराज चल रहे थे।
घरवालों के लगातार बयान बदलते रहने से सटीक घटनाक्रम क्या रहा इसके बारे में एकदम से कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस की छानबीन में हत्या करने, साक्ष्य छिपाने व पुलिस को गुमराह करने में तीन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जांच अभी जारी है धीरे-धीरे सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। एएसपी नार्थ, अनुराग वत्स
यह भी पढ़ें- PO की तैयारी कर रही युवती घर में गोलियों से हो गई छलनी, परिजनों का दावा किया है सुसाइड
घटना का री-कांस्ट्रक्शन कराएगी पुलिस, पूछताछ के लिए पहुंचे SSP
वहीं दोपहर में आरोपितों से पूछताछ करने पीजीआई कोतवाली पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि अब तक तीन लोगों की भूमिका साफ हो चुकी है। इसके अलावा घर की महिलाओं समेत जिसकी भी हत्या या फिर साक्ष्य छिपाने और पुलिस को गुमराह करने में भूमिका सामने आएगी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस विभिन्न बिन्दुओं को बरीकी से समझने के लिए घटना का घटना का री-कांस्ट्रक्शन कराएगी, इसके लिए एफएसएल को पत्र लिखा गया है।