आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम को लेकर की गयी विवादित टिप्पणी पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सदन शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाया। सपा सदस्य वेल में आकर नारेबजी करने लगे। सपा ने हंगामे के बीच बाबा साहब का अपमान हम नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे के नारे लगाए। इस हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं हंगामे के बीच वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधेयक भी पेश करते रहे और उसे ध्वनिमत से पारित करवाते रहे। साथ ही हंगामे के बीच विधानसभा में आज अनुपूरक बजट दो मिनट में पास हो गया। साथ ही विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट भी पेश की गई। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा।
जिसपर अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना बाबा साहब की बातों की दुहाई देते हुए कहते रहें सदन चलने दिया जाये, लेकिन सपा विधायकों ने नहीं सुनी और हंगामा जारी रखा। इसपर विधानसभा सत्र की अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई।
यह भी पढ़ें- भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, रखी माफी मांगने की मांग
आज सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा होता रहा। स्पीकर महाना ने विपक्षी सदस्यों से अपनी बात रखने के लिए कहा, लेकिन कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। उधर, विधानसभा अध्यक्ष महाना से बहस के बाद निष्कासित किए गए सपा विधायक अतुल प्रधान हजरतगंज में बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि अतुल प्रधान को बुधवार को विधानसभा के पूरे सत्र से निष्कासित कर दिया था।