खतौली विधायक मदन भैया को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

पद व गोपनीयता की शपथ
मदन भैया को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते सतीश महाना।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने बुधवार को पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आरएलडी विधायक को विधानभवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान व विधानसभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की।

इस अवसर पर सतीश महाना ने नए सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक व सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हों। तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य मौजूद रहे।

बता दें कि खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें में सपा-रालोद और प्रसपा गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की। उपचुनावों में सपा को दो सीटों पर जीत मिली थी। वहीं इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी सामंजस्य बैठा कर आगे चुनाव की तैयारी में लगी है। सपा का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि निकाय चुनाव के साथ पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

यह भी पढ़ें- RLD ने खतौली में भाजपा को दी 22 हजार वोटों से मात, जयंत चौधरी ने कहा, रामपुर में घोटा गया लोकतंत्र का गला, नहीं मनाऊंगा जश्‍न

कहा जा रहा है कि मैनपुरी लोकसभा व खतौली विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव से भी बड़ी उम्मीदें हैं। पार्टी इस चुनाव के जरिए शहरी मतदाताओं में अपनी पैठ बनाना चाहती है। इसलिए पार्टी इस चुनाव में बड़ी तैयारी के साथ उतरने की रणनीति बना रही है।

यह भी पढ़ें- सपा-रालोद मिलकर लड़ेंगे रामपुर-मैनपुरी सीट का उपचुनाव, खतौली में होगा रालोद का प्रत्याशी