IG रेंज लखनऊ समेत इन 52 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर 52 आइपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 21 दिसंबर को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इन पदोन्नतियों को मंजूरी दी गई थी, जिस आदेश को राज्यपाल की मंजूरी के बाद मंगलवार को जारी किया गया।

जारी आदेश के मुताबिक डीजी सीबीसीआइडी एसएन साबत के सेवानिवृत्त होने के बाद एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा (1992 बैच) को डीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। दूसरी ओर साल 2000 बैच के तीन अफसरों को एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार द्वितीय और आइजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं।

वहीं 2007 बैच के नौ आइपीएस अधिकारियों को डीआइजी से आइजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं। इसी तरह 2011 बैच के 25 आइपीएस को एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इनमें शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस., हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्य कांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और ह्यदेश कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- DG CRPF बने यूपी कैडर के IPS अफसर वितुल कुमार

साथ ही 2010 बैच के डॉ. धर्मवीर सिंह को भी डीआइजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसके अलावा 2012 बैच के 13 आइपीएस को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन अय्यर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, DM लखनऊ समेत योगी सरकार ने 95 IAS अफसरों को क्रिसमस पर दिया प्रमोशन का गिफ्ट