महाकुंभ खत्म होने तक यूपी पुलिस के जवानों को नहीं मिलेगी छुट्टी, DGP ने जारी किया आदेश

पुलिस की छुट्टी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को यूपी के डीजीपी ने प्रयागराज का दौरा किया। इसके बाद डीजीपी ने महाकुंभ के दौरान पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। यूपी पुलिस के कर्मियों की छुट्टी पर रोक का आदेश भी जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब महाकुंभ खत्म होने तक पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी, हालांकि विशेष परिस्थितियों में छुट्टी की स्वीकृति दी जा सकती है, ऐसा आदेश डीजीपी ने जारी किया है।

डीजीपी दफ्तर द्वारा जारी ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया कि ‘महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से महाकुंभ मेला समाप्ति तक बंद किए जाते हैं। विशेष परिस्थितियों में आवश्यतकानुसार सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।’ वहीं यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया है।

दौरे पर उन्होंने हर स्तर पर महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कुछ निर्देश भी दिए हैं। यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छह रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। निर्देश के अनुसार यह ई-पास जारी किए जा रहे हैं। पुलिस, अखाड़े और वीआइपी समेत कई अन्य के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में सरकारी धन की हो रही बंदरबांट, सरकार से मिले हुए अधिकारी: शिवपाल यादव

कैटेगरी के आधार पर इन सभी के लिए कोटा निर्धारित किया जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। बता दें कि यहां मेले का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक किया जाएगा। इसके लिए हर स्तर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- CM योगी के पौधारोपण के बाद प्रदेश भर में शुरू हुआ पौधारोपण महाकुंभ