IPS अधिकारियों का तबादला, वैभव कृष्ण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आइपीएस वैभव कृष्ण

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें डीआइजी वैभव कुमार कृष्ण और आईपीएस सुनील सिंह का नाम प्रमुख है।

गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, डीआइजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेले का नया डीआइजी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह आजमगढ़ रेंज के डीआइजी के रूप में कार्यरत थे। वहीं आइपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ रेंज के नए डीआइजी के रूप में तैनात किया गया है। इससे पहले सुनील सिंह पुलिस उपमहानिदेशक (यातायात) के पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें- IG रेंज लखनऊ समेत इन 52 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन

प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि आगामी चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के मद्देनजर ये तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से तबादलों की ये प्रक्रिया लगातार जारी है, जिससे प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी के विभागों में बड़ा उलटफेर, दस IAS का तबादला, मनोज सिंह हुए प्रतीक्षारत, सान्या छाबड़ा को मिली पर्यटन की जिम्‍मेदारी