आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू -कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया । इस दौरान सोनमर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं। साथ ही कहा कि कश्मीर देश का मुकुट है, इसलिए मैं चाहता हूं कि ये ताज और सुंदर और समृद्ध हो। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें- अपने मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी, संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। सोनमर्ग सुरंग सर्दियों के दौरान कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी और क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख देगा। जल्द ही जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी का काम पूरा हो जाएगा। आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है, तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। मैं आज की विकास परियोजनाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं।
आपने जम्हूरियत को मजबूत किया
आगे कहा कि “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि दूरियां अब मिट गई हैं, हमें मिलकर सपने देखना चाहिए, संकल्प लेना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए। कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है। आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है। अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।” आज भारत प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। हर नागरिक 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
उद्घाटन भी हम ही करेंगे
इतना ही नहीं प्रगति और विकास के लिए हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ दिन-रात काम कर रही है। मैं हमेशा एक मंत्र का पालन करता हूं कि जो भी हम काम शुरू करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे। अब अनिश्चितता के दिन गए कि चीजें कब होंगी और कौन जानता है कि कब होगा? इस सुरंग से सर्दियों के मौसम में भी सोनमर्ग की कनेक्टिविटी बरकरार रहेगी। इससे सोनमर्ग और पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।
सबसे ऊंची सुरंग बनाई जा रही
हमारा जम्मू-कश्मीर सुरंगों, पुलों और रोपवे का हब बनता जा रहा है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाई जा रही है। यहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेलरोड ब्रिज बनाया जा रहा है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइनें बनाई जा रही हैं। चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग की दुनिया कायल है। बीते दस साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के चार करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में तीन करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर में भी दस साल में एक से बढ़कर एक शिक्षण संस्थान बने हैं। इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के हमारे नौजवानों को हुआ है। विकसित भारत के सफर में, बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन, हमारे टूरिज्म सेक्टर का है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों तक भी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं।