आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है। केजरीवाल ने पीएम मोदी से दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है। साथ ही कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर इस योजना का खर्च वहन करेंगी। केजरीवाल ने एक बयान में कहा, “महिलाओं के बाद अब हम छात्रों के लिए बस में मुफ्त यात्रा की घोषणा करेंगे।
साथ ही कहा हम पहले ही केंद्र से मेट्रो में छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा की मांग कर चुके थे।” केजरीवाल ने अपनी लेटर में कहा, “दिल्ली के छात्र स्कूल या कॉलेज जाने के लिए मेट्रो पर बहुत निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं। यह परियोजना दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग पर आधारित है, इसलिए इसका खर्च दोनों सरकारें आधा-आधा वहन करें। मुझे उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।”
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, पानी का गलत बिल कर देंगे माफ
इससे पहले, केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर पीएम मोदी को लेटर लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले दस सालों से जाट समाज को ओबीसी आरक्षण के नाम पर धोखा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जाट समाज को ओबीसी लिस्ट में लाने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ। केजरीवाल ने कहा था कि ओबीसी सूची में शामिल न होने के कारण जाट समाज के हजारों बच्चों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला नहीं मिल पाता।