आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिनहट क्षेत्र में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में गिर गई। हादसे में दो वकीलों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और गाड़ी को कड़ी मशक्कत कर तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी। दोनों वकीलों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक कार (यूपी32एनईE1110) में दो लोग सवार थे। वो नौबस्ता तकरोही रोड पर जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित हो गई और मोड़ पर स्थित तालाब में चली गई। धीरे-धीरे कार पूरी तरह से डूब गई। तालाब में डूबने से दो वकीलों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर थाना चिनहट पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट को बुलाकर मृतकों के शवों को बाहर निकाल पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ब्रेजा ने टैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, युवक-युवती समेत चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे 16 घायल
वहीं गाड़ी में मिले आधार कार्ड व स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद परिजनों से संपर्क किया गया। पूछताछ में मृतकों की पहचान शशांक सिंह उम्र करीब 36 वर्ष (ब्रीफ होल्डर के पद पर) पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी बहेड़ा हाउस नघीता मार्ग, हरदोई व दूसरा कुलदीप कुमार अवस्थी उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी 213 कौशलपुरी आवास समिति खरगापुर थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ के रूप में हुई। जोकि हाई कोर्ट में स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर तैनात थे। फिलहाल मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।