योगी के ‘कठमुल्लापन’ वाले बयान पर भड़के चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री से कहा, याद रखें देश संविधान से चलेगा, उन्माद-अहंकार से नहीं

चंद्रशेखर आजाद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी विधानसभा में दिये गये बयान पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भड़कते हुए इसे संविधान के मूल्यों का अपमान बताया। उन्होंने सीएम योगी पर समाज को तोड़ने का भी आरोप लगाया और कहा कि याद रखें देश संविधान से चलेगा, उन्माद-अहंकार से नहीं। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ जैसा सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह योगी की मानसिकता को उजागर करता है।

चंद्रशेखर आजाद ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर, विधानसभा में ‘कठमुल्लापन’ जैसा अपमानजनक, सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह उनकी मानसिकता को उजागर करता है कि वे समाज को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। यह बयान केवल एक समुदाय विशेष का नहीं, बल्कि पूरे भारत की धर्मनिरपेक्ष आत्मा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संविधान के मूल्यों का अपमान है।

साथ सीएम को टैग करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी, याद रखिए। ये देश महात्मा ज्योतिबा फूले, भारत रत्न डा. बाबा साहब अंबेडकर, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कांशीराम जी और सर सैयद अहमद खान, डा. फरीदी जी की विरासत है। यहां संविधान का राज चलेगा, न कि सांप्रदायिक उन्माद और सत्ता के अहंकार का। जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब देगी!

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में 30 श्रद्धालुओं की मौत पर सांसद चंद्रशेखर ने साधा बीजेपी सरकार निशाना, CM योगी से मांगा इस्तीफा

बता दें कि यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा नेता अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाते हैं, लेकिन जब सरकार जनता के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं देने की बात करती है। तब ये लोग उर्दू की वकालत करने लगते हैं। उन्होंने सपा पर जुबानी वार करते हुए कहा कि ये लोग देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं। जोकि कतई स्वीकार्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले जोरदार प्रदर्शन, शिवपाल ने भाजपा सरकार को असंवेदनशील बता रखी इस्तीफे की मांग