विधानसभा के बाहर AAP ने किया प्रदर्शन, आतिशी ने कहा, अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस विधायकों को परिसर में नहीं दे रही जाने

विधानसभा परिसर के बाहर
विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन करते आप के विधायक व अन्‍य।

आरयू वेब टीम। मंगलवार को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को शुक्रवार तक के लिए सदन की कार्यवाही से निष्काषित कर दिया था। जब आप विधायक आज विधानसभा पहुंचे, तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इसके लेकर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता व पूर्व सीएम आतिशी ने विधानसभा परिसर के बाहर विधायकों के साथ प्रदर्शन किया। आतिशी ने कहा कि अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस आप विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है।

मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि ‘पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम विधानसभा से निलंबित हैं इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ये गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता। संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं। आखिरकार हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं हो रही है।”

यह भी पढ़ें- महिलाओं को 2500 नहीं देने पर CM रेखा से मिलेंगी आतिशी, मांगा समय

25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आप के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया था। पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री कार्यालय से बीआर अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हो हटा दिया गया है। आतिशी ने कहा था कि इन तस्वीरों की जगह पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है।

उन्होंने मांग की थी कि दिल्ली सीएम कार्यालय में तुरंत अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाए। हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया था। अब इन विधायकों को सदन में घुसने नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चुनी जानें पर बोलीं आतिशी, महिलाओं को दिलवाकर रहेंगे ढ़ाई हजार