आरयू वेब टीम। नेपाल और उत्तर भारत में एक हफ्ते के भीतर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत समेत चार देशों में एक बार फिर भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल है। तीन घंटे के अंदर भारत, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जबकि भारत में पटना के लोगों ने तेज झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके नेपाल के बागमती प्रांत में भी करीब 2.35 बजे महसूस किए गए। नेपाल का बागमती प्रांत बिहार के मुजफ्फरपुर से 189 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है। इस भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। वहीं नेपाल ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश तिब्बत में भी यह झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही थी। इस भूकंप का केंद्र धरती से 70 किलोमीटर की गहराई में था।
यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से हिला हिमाचल प्रदेश, दहशत में लोग
इसके अलावा पाकिस्तान में भी भोर में करीब पांच बजकर 14 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.5 रही। इससे पहले 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से आठ किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।भूकंप के झटकों की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई है।