आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कैसरबाग बस स्टेशन पर बुधवार को मेरठ से पहुंची रोडवेज बस में सवार एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से पांच पाकिस्तान मेड पिस्टल 32 बोर, सात मैग्जीन और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। जिसके बाद पुलिस युवती को वजीरगंज थाने ले गई और उससे पूछताछ की।
दरअसल मेरठ रीजन के सोहराब गेट डिपो की बस कैसरबाग पहुंचते ही अचानक कई लोग बस के अंदर चढ़े और एक युवती को धर दबोचा। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में पता चलता है कि ये एसटीएफ की टीम है। युवती असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य बताई जा रही है।
एसटीएफ के मुताबिक मुस्कान असलहा तस्करी के केस में तीन महीना पहले अपने साथी के साथ सुल्तानपुर में पकड़ी गयी थीं। जेल से छूटने पर उसने फिर से तस्करी शुरू कर दी थीं। मुस्कान जौनपुर निवासी शुभन सिंह के गैंग की सक्रिय सदस्य है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग बस स्टेशन पर सोहराबगेट डिपो की बस सुबह करीब सात बजे कैसरबाग बस स्टेशन पहुंची। तभी अचानक सादे लिबास में कई लोग बस के अंदर चढ़ गए। बस में सफर कर रही एक युवती को घेरकर छानबीन शुरू कर दी, ये देख बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर डकैती में मंगेश के बाद STF ने अनुज प्रताप को भी किया एनकाउंटर में ढेर
इसके बाद पता चला कि स्पेशल टास्क फोर्स की टीम है जिसने युवती को पकड़ा है, वह संदिग्ध है बुर्का पहने हुए और चेहरे पर मास्क लगाए हुए सफर कर रही थी। छानबीन में एसटीएफ ने पांच पाकिस्तानी पिस्टल और करीब डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए हैं। आनन-फानन में एसटीएफ की टीम युवती को अपने साथ लेकर बस स्टेशन से रवाना हो गई। गिरफ्तार युवती का नाम मुस्कान तिवारी बताया जा रहा है। वह जौनपुर के रुदौली की रहने वाली है।