गल्ला मंडी में लगी भीषण आग, सब्जियां-फल जल कर बर्बाद

नवीन गल्ला मंडी
नवीन गल्ला मंडी से उठती आग की लपटें।

आरयू ब्यूरो, रायबरेली। रायबरेली जिले के सलोन तहसील स्थित नवीन गल्ला मंडी में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी कि दूर से ही लपटें और धुआं दिख रहा था, जिसकी वजह से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया। आग लगने से लाखों की सब्जियां और फल जल कर बर्बाद हो गए।

इस संबंध में लीडिंग फायर आफिसर गोपीचंद ने मीडिया को बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के कटका स्थित नवीन मंडी समिति परिसर में भीषण आग की सूचना मिली थी। हमने तुरंत रिस्पांस देते हुए फायर टेंडर को घटनास्थल के रवाना किया। इस बीच रायबरेली मुख्यालय में भी सूचना दे दी कि सहायता के लिए एक अन्य फायर टेंडर भेजा जाए। आग बहुत भीषण थी, जिसपर समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया है।

स्थानीय व्यापारी दिनेश कुमार ने बताया कि आग के तांडव से लाखों रुपए की फल, सब्जी, टमाटर, प्याज,लहसुन, मिर्च, तरबूज, पपीता, समेत तमाम जरूरत की चीजें जल गई. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि धुआं तीन किलोमीटर एरिया के इर्द-गिर्द देखने को मिला। आस-पास लोगों में भय का माहौल रहा।उन्होंने बताया कि सूचना पर आई दमकल की कई गाड़ियों ने काफी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें- खिलौने के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला

बता दें कि अलग-अलग चेबरों में अलग-अलग किसानों के गोदाम बने हैं, जिसमें कोई सब्जी तो कोई फल का कारोबारी है। एक-एक करके सभी गोदाम आग की चपेट में आते गए, जिससे अंदर रखे हुए सब्जी एवं फल जलकर खराब हो गए। चांद, हनीफ, रईस, सईद, आदि के गोदाम में 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान का आकलन है। मंडी समिति के सुरक्षा कर्मी की माने तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में लगी आग, कई कारें जलीं