नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल ED की चार्जशीट को अजय राय ने बताया ‘गीदड़ भभकी’

अजय राय
अजय राय। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड  मामले में मंगलवार को पहली बार चार्जशीट फाइल की है। जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम सामने आया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष अजय राय ने ईडी और सरकार पर हमला बोलते हुए चार्जशीट को ईडी की ‘गीदड़ भभकी’ करार दिया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स ’ पर पोस्ट कर कहा कि एक झूठा केस बनाकर सोनिया गांधी और जननायक राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट फाइल करके ईडी ने जो ‘गीदड़ भभकी’ दी है, उससे कांग्रेस परिवार डरने वाला नहीं है। हमारे शीर्ष नेतृत्व को यूं डराने-धमकाने की कोशिश करके सरकार ने एक बात फिर अपनी गिरी हुई मानसिकता का परिचय दिया है। ऐसी द्वेषपूर्ण राजनीति करने वाले यह जान लें कि किसी हाल में ‘सांच को आंच नहीं’ आती।

गौरतलब है कि इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से केस से संबंधित डायरी भी तलब की है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनसे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- ED की छापेमारी पर प्रताप सिंह ने कहा, ध्यान रहे जिस दिन सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा

जांच के तहत 12 अप्रैल 2025 को ईडी ने कुर्क की गई संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में कुल 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किए गए। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ में ED के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आराधना मिश्रा-नसीमुद्दीन सिद्दीकी हाउस अरेस्ट