आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार शाम से मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने वाराणसी, चंदौली समेत राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। 18 और 19 अप्रैल को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 18 और 19 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान हीट नाइट का अनुमान जताया गया है।
आंधी और बारिश जैसी स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा कि इस दौरान कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है। तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों कोसुरक्षित स्थानों पर रहने, खुले मैदान या पेड़ों के नीचे न रुकने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- 48 घंटे बिगड़ा रहेगा यूपी में मौसम का मिजाज, तेज हवा व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में आंधी और बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण यूपी में जोरदार बारिश और आंधी चलने की आशंका जताई जा रही है।