लखनऊ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने बढ़ाई कंपकपी

तेज बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कानपुर, बरेली, अलीगढ़, आगरा, पीलीभीत, उन्‍नाव, इटावा, फतेहपुर और कन्‍नौज सहित कई जिलों में बुधवार को बादलों की आवाजाही के बीच सुबह से कहीं गरज-चमक के साथ हल्‍की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते ठंड में कुछ कमी आई हैं। हालंकि अभी हवाएं ठंडी चल रही हैं, जिससे लोगों को एक बार फिर कंपकपी का एहसास करा रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वांचल को छोड़कर प्रदेश के 35 जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दो दिनों में बारिश की रफ्तार और इसका दायरा बढ़ सकता है। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इनमें कानपुर देहात,  कानपुर नगर, कन्नौज,  बहराइच, एटा, मैनपुरी,  कासगंज, ओरैया, शाहजहांपुर, बदायूं, फरूर्खाबाद, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और आसा-पास के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में 26 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग ने यूपी के जिलों में जारी किया अलर्ट

बता दें कि मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिलों में बदली के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई सबसे अधिक तापमान सोनभद्र के चुर्क में 29.4 डिग्री और प्रयागराज में 29.1 डिग्री चलते सेट किया गया न्यूनतम तापमान में भी ठंड का असर कम रहा सबसे कम तापमान इटावा में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अन्य अधिकतर जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रहा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हुई बारिश, फिर से बढ़ सकती है ठंड व गलन