आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने आज खुद को जनता का समर्थन मिलने की बात कहते हुए योगी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र मदान ने कहा कि जिस तरह पहले चरण के मतदान में प्रदेश की जनता का रूझान कांग्रेस के पक्ष में दिखा था। ठीक उसी तरह कल भी जनता कांग्रेस को अपने मत से समर्थन देगी।
यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग
प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश की जनता केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के जुमलों और झूठे वादों से पूरी तरह ऊब चुकी जनता नगर निकाय को भाजपा मुक्त बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि पिछले कई सालों से नगरीय निकायों पर काबिज भाजपा के कुशासन में शहरी क्षेत्रों की स्थिति बद से बदतर हुई है। वहीं जनहित के मुद्दों पर भी भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
यह भी पढ़ें- अध्यक्ष बनाएं जाने की मांग पर UP कांग्रेस कमेटी में राहुल गांधी के नाम पर लगी मोहर
भाजपा सरकार के पिछले चुनावी वादों की बात करते हुए विरेंद्र मदान ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में जो वादे किये थे, 2017 के विधानसभा के चुनाव में प्रदेश के सन्दर्भ में जो वादे किये गये तथा विगत आठ माह से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जो वादे किये जा रहे हैं वह सभी खोखले साबित हुए हैं।