सीनियर सिटीजंस को मिलेगा दस लाख का फ्री इलाज, दिल्ली सरकार का ऐलान

आयुष्मान योजना
लाभार्थी को वय वंदना कार्ड वितरित करतीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री साथ में अन्य।

आरयू वेब टीम। दिल्ली सरकार ने सोमवार को आयुष्मान वय वंदना योजना की शुरुआत की, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के 70 साल या उससे अधिक आयु के नागरिकों को दस लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को पहला वय वंदना कार्ड वितरित किया।

इस योजना के तहत सालाना पांच लाख रुपए की चिकित्सा सहायता निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली सरकार की योजना के तहत पांच लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा जिससे कुल स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़कर दस लाख रुपए हो जाएगा। इस दौरान दिल्ली सीएम  ने कहा कि यह ट्रिपल इंजन मॉडल के तहत अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस स्वास्थ्य योजना के साथ हमारे बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए धन्यवाद देती हूं।

साथ ही कहा कि अमीर और गरीब के बीच कोई अंतर नहीं होगा, इस योजना से हर किसी को लाभ मिलेगा, चाहे उनकी वित्तीय पृष्ठभूमि कुछ भी हो। रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है और एकमात्र मानदंड यह है कि आपको दिल्ली का नागरिक होना चाहिए और आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आप आज से नामांकन कर सकते हैं। दिल्ली के सौ से अधिक अस्पताल इस योजना में शामिल हैं और 30,000 से अधिक कैशलेस (नकद रहित) उपचार के लिए रजिस्टर्ड हैं।

यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का लखनऊ में प्रदर्शन, उठाई माफी मांगने की मांग

वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने अहंकार और राजनीतिक कारणों से दिल्ली में इस योजना को सात साल तक टालकर अन्याय किया। गुप्ता ने कहा कि अब, हम तीन सरकारों (केंद्र में, केंद्र शासित प्रदेश में, नगर निगम में भाजपा के सत्ता में होने की इशारा करते हुए) के साथ मिलकर दिल्ली में बदलाव लाने का वादा करते हैं। दिल्ली और अधिक सुंदर, शिक्षित और विकसित बनेगी। इस योजना का लाभ सभी को मिलेगा। हम साथ मिलकर काम करेंगे और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। बहानेबाजी अब काम नहीं आएगी, हम वह विकास करेंगे जिसकी दिल्ली हकदार है।

इन बीमारियों का होगा इलाज

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि यह दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए एक ऐतिहासिक कदम है और सरकार इसके स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। साथ ही कहा कि यह योजना पोर्टेबल है और कोई भी दिल्ली निवासी, चाहे वह राष्ट्रीय राजधानी से बाहर का ही क्यों न हो, इसमें नामांकन करा सकता है। इसमें कीमो थेरेपी, आईसीयू देखभाल, सर्जरी और 961 अन्य चिकित्सा उपचार भी शामिल हैं। वय वंदना योजना के तहत प्रत्येक रजिस्टर्ड सीनियर सिटीजंस को एक विशिष्ट हेल्थ कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड में उनका पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी और आपातकालीन सेवा का विवरण सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजधानी में लगातार बिजली कटौती पर AAP का हमला, जनता काफी परेशान, सो रही भाजपा सरकार