विधानसभा रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़ी थी पर्यटन मंत्री की गाड़ी, पुलिस ने उठाया

पर्यटन मंत्री की गाड़ी
पर्यटन मंत्री की गाड़ी ले जाती ट्रैफिक पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी को उठा लिया। वो विधानसभा मार्ग के नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। जैसी ही पुलिस को मंत्री की गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने आस-पास देखा। जहां ड्राइवर भी नहीं दिखाई दिया।

इसके बाद निगम की टीम ने गाड़ी उठा के इलाहाबाद बैंक के सामने खड़ा कर दिया है। वहां जब मंत्री की टीम के लोग पहुंचे तो उनसे 1100 रुपए का चालान किया गया। नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ चल रहा अभियान यातायात विभाग और नगर निगम के संयुक्त अभियान में नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों मोटरसाइकिल जली, वकीलों में गुस्‍सा

इस दौरान पिछले एक सप्ताह में करीब 1000 से ज्यादा गाड़ियों का चालान हुआ है। इसमें शहर के 11 प्रमुख सड़क को पूरी तरह से नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। यहां कोई भी व्यक्ति अगर गाड़ी खड़ी करता है तो उसके खिलाफ अभियान चलना चाहिए। इसमें सबसे ज्यादा गाड़ियां हजरतगंज और आस-पास के इलाकों में चलाया जा रहा है। इसमें विधानसभा, हजरतगंज, लोक भवन, जनपथ के इलाके में अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ‘क्‍यूजीन वॉक’ में पर्यटकों को मिलेंगे लखनऊ के कई टेस्‍टी फूड्स, कैसरबाग चौराहे का सौंदर्यीकरण भी जल्‍द कराने का कमिश्‍नर ने दिया निर्देश