आरयू वेब टिम। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रहीं हैं। इस केस में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दायर की है। जिसपर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया।
इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले आरोपितों को सुनने का अधिकार छीना नहीं जा सकता। कोर्ट ने जोर देकर कहा कि अभी केस की मेरिट्स पर बहस नहीं होगी, केवल आरोपितों को समन देने से पहले उन्हें सुनने का मौका दिया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि आरोपपत्र में कमियों को दूर कर दिया गया है और अब मुद्दा यह है कि क्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के तहत नोटिस जारी किया जाना चाहिए।
जज ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने आरोपपत्र में नामित राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य लोगों को संज्ञान के समय सुनवाई का अधिकार है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आरोपितों को सुनवाई का अवसर देने की संवैधानिक आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा, “हर चरण पर सुनवाई का अधिकार ही निष्पक्ष सुनवाई को जीवन देता है।” अगली सुनवाई के लिए आठ मई की तारीख तय की गई है।
यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ में ED के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आराधना मिश्रा-नसीमुद्दीन सिद्दीकी हाउस अरेस्ट
दरअसल ये मामला भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा जून 2014 में दायर की गई निजी आपराधिक शिकायत से शुरू हुआ था, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेतृत्व पर आपराधिक साजिश और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्तियों को यंग इंडिया नामक एक गैर-लाभकारी कंपनी के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से हासिल किया गया। इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों की 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ईडी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को करीब ₹90 करोड़ का असुरक्षित ऋण दिया था, जिसे बाद में मात्र ₹50 लाख में यंग इंडिया को स्थानांतरित कर दिया गया। इससे यंग इंडिया को एजेएल और उसकी संपत्तियों पर पूर्ण नियंत्रण मिल गया संपत्तियों पर पूर्ण नियंत्रण मिल गया, जिनकी अनुमानित कीमत ₹2,000 करोड़ से अधिक है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि इस प्रक्रिया के ज़रिए ₹988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हुई।