सब्सिडी हड़पने के मामले में सलमान खुर्शीद की पत्‍नी लुईस से ED ने की पूछताछ

लुईस खुर्शीद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्‍नी लुईस खुर्शीद से गुरुवार को पूछताछ की। उन पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गयी सब्सिडी हड़पने का आरोप है।

दोपहर करीब 12 बजे राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में पेश होने के बाद उनसे शाम छह बजे तक पूछताछ जारी थी। साल 2009-10 में लुईस खुर्शीद की डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को केंद्र सरकार ने 17 जिलों में कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने के लिए करीब 71 लाख रुपये सब्सिडी प्रदान की थी।

यह भी पढ़ें- किताब पर नहीं थम रहा विवाद, अब सलमान खुर्शीद के घर पर मनबढ़ों ने की आगजनी-पथराव

इसमें फर्जीवाड़ा होने पर बरेली, बुलंदशहर, शाहजहांपुर समेत 17 जिलों में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें ट्रस्ट की परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद और सचिव मोहम्मद अतहर फारुकी को नामजद किया गया था। जांच में सामने आया था कि कई जिलों में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी की फर्जी मोहर और हस्ताक्षर बनाकर कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने को सत्यापित करते हुए सब्सिडी की रकम को हड़प लिया गया।

जिसपर ईडी ने संबंधित 17 जिलों में दर्ज मुकदमों के आधार पर डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट, लुईस खुर्शीद व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में लुईस खुर्शीद के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिलने पर उनको पूछताछ के लिए तलब किया गया था।

यह भी पढ़ें- सीएम से पूछताछ के बीच JMM ने दर्ज कराया ED अफसरों पर मुकदमा, हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार