भाजपा के आठवें प्रत्‍याशी संजय सेठ ने दाखिल क‍िया नामांकन

संजय सेठ
नामांकन दाखिल करते संजय सेठ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राज्‍यसभा चुनाव के ल‍ि‍ए यूपी से भाजपा के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ ने भी गुरुवार को अपना नामांकन दाखि‍ल क‍िया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार निषाद व अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल मौजूद रहे।

दरअसल संजय सेठ वर्ष 2019 में समाजवादी पार्टी से अलग होकर भाजपा में आए थे। दावा किया जा रहा कि गुरुवार दोपहर एक बजे भाजपा के आठवें उम्मीदवार के तौर पर वे राज्यसभा चुनाव के मैदान में उतर गए हैं। इसके बाद दोनों दलों के बीच वोटिंग के बाद ही फाइनल रिजल्ट संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व नेता संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने थामा BJP का दामन

राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग की प्रक्रिया होनी है। यूपी में सपा के पास 108 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा के बाद विधायकों की नाराजगी की चर्चा तेज हो गई है। इससे पहले भाजपा के सात उम्‍मीदवारों ने बुधवार को नामांकन किया था।

यह भी पढ़ें- राज्‍यसभा के लिए सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय