सीएम से पूछताछ के बीच JMM ने दर्ज कराया ED अफसरों पर मुकदमा, हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार

हेमंत सोरेन गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद हेमंंत सोरेन को ले जाती ईडी की टीम।

आरयू वेब टीम। जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज (31 जनवरी) ईडी सीएम हाउस में लंबी पूछताछ के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर देर रात अपने साथ ले गयी। वहीं पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

वहीं आज देर रात गिरफ्तारी के बाद हेमंंत सोरेन के ऑफिशियल एक्‍स हैंडल से एक पोस्‍ट कर एक कविता के रूप में उनका मैसेज जारी किया गया।

जिसमें सीएम ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कविता के माध्‍यम से कहा है कि  यह एक विराम है जीवन महासंग्राम है हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं,

क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं लघुता न अब मेरी छुओ तुम हो महान, बने रहो

अपने लोगों के हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं हार मानूंगा नहीं। … जय झारखण्ड!

वहीं इन सबके पहले आज झारखंड के गृह सचिव अविनाश कुमार को हटा दिया गया है, उनकी जगह पर फिलहाल झारखंड के मुख्य सचिव एल खंगायते को गृह सचिव की जिम्मेदारी सौपीं गई है।

दूसरी ओर सीएम से पूछताछ के दौरान जेएमएम की ओर से एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से एससीएसटी थाने में दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि सीएम हेमन्त सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके आवास पर पूछताछ शुरू की। हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, इससे पहले उनसे 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी। उस दिन सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी।

यह भी पढ़ें- ED के खिलाफ व हेमंत के समर्थन में सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन, लगाए नारे

वहीं मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ शुरू किये जाने से पहले, सुबह ही झामुमो गठबंधन के विधायक यहां उनके आवास पर पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रकार की जांच ‘‘ठीक ढंग’’ से करें।

इस बीच सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो समर्थकों ने पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘केंद्र के निर्देश पर ईडी हमारे मुख्यमंत्री को जानबूझ कर परेशान कर रही है। हम पूरे राज्य की आर्थिक नाकेबंदी करेंगे।

यह भी पढ़ें- सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला