यूपी में छह IAS अफसरों का ट्रांसफर, विशेष सचिव गृह विभाग बने ए दिनेश कुमार

आइएएस तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में रविवार को छह आइएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इन तबादलों में तकनीकी शिक्षा, नगर विकास, कृषि और राजस्व विभाग से जुड़े अहम पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। आइएएस ए दिनेश कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग बनाया गया है।

प्राप्त आदेश के अनुसार, अविनाश कृष्ण सिंह, जो वर्तमान में महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात हैं, उन्हें अब इसी पद के साथ-साथ प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें- मंडलायुक्‍त वाराणसी समेत 33 IAS अफसरों का तबादला, बरेली-गाजीपुर सहित 11 जिलों के बदले DM, गौरव कुमार को नगर आयुक्‍त लखनऊ की जिम्‍मेदारी

आइएएस बृजराज सिंह यादव को राजस्व परिषद लखनऊ में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस विनोद कुमार को विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग बनाया गया है। आइएएस प्रेम प्रकाश मीणा को अलीगढ़ का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

वहीं, सुश्री कृति राज, जो वर्तमान में संयुक्त मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें मुख्य विकास अधिकारी, उन्नाव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर IAS अधिकारियों का तबादला, प्रतीक्षारत अनीता यादव को मिली औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्‍मेदारी