आरयू वेब टीम। पाकिस्तान में एक बार फिर भूकंप से धरती हिली है। बीते एक हफ्ते के अंदर यह तीसरी बार है जब देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को खैबर-पख्तूनवा और आस-पास के कई इलाकों में भूकंप आया, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों की ओर भागे और काफी देर तक घरों से बाहर ही रहे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से दस किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के लगातार आ रहे झटकों ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार शाम करीब चार बजे आए इस भूकंप के झटके खैबर-पख्तूनवा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- ईरान के बाद पाकिस्तान में आया जोरदार भूकंप, घरों से निकले लोग
इससे पहले 30 अप्रैल 2025 को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.4 थी। वहीं तीन मई 2025 को अफगानिस्तान में आए भूकंप का असर भी पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखा गया, जिसकी तीव्रता 4.3 थी। इन दोनों झटकों के बाद अब तीसरा झटका पाकिस्तान को फिर से झकझोर गया है। इसके अलावा 12 अप्रैल को भी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 दर्ज की गई थी। लगातार आ रहे भूकंप ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में भय का माहौल बना दिया है।
भूकंपों की लगातार श्रृंखला को देखते हुए पाकिस्तानी आपदा प्रबंधन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाके टेक्टोनिक प्लेटों की संवेदनशीलता के कारण बार-बार कंपन का शिकार हो सकते हैं।