आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के रिहायशी इलाके में फैले हाईटेंशन के तार ने सोमवार को एक और युवक की जान ले ली है। काकोरी इलाके में अपने घर के छत की बाउंड्री बनवा रहे युवक के साथ हुए इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पहुंची काकोरी पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुलेट सवार दो युवकों की जलकर मौत, एक की होने वाली थी तीन दिन बाद शादी
इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक क्षेत्र के करजन गांव निवासी गयादीन रावत का 30 वर्षीय बेटा मिथुन कुमार आज पूर्वान्ह अपने मकान की छत पर बाउंड्री का निर्माण कार्य करवा रहा था। तभी छत पर ही रखी लोहे की पाइप हटाने के लिए उसने उठाया तो मकान के बगल से गुजर रहे हाइटेंशन तार से लोहे की पाइप टच हो जाने के कारण युवक करंट की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें- करंट की चपेट में आया DJ, जल चढ़ाने जा रहे नौ कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, कई घायल
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, लोगों ने करंट लगने के चलते झुलसे मिथुन को आनन-फानन में उठाकर पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कुछ मिनटों पहले बिल्कुल सही युवक के मौत का पता चलते ही घरवालों में रोना-पीटना मच गया।