यूपी में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, तीन दिन भीषण लू का अलर्ट जारी

चलेगी लू

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश के थमते ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले चार दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। 16 से 18 मई के बीच मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। खासकर शुक्रवार को प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और उसका विस्तार अधिक होने की संभावना है। इस दिन कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है।

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में लू का प्रभाव और तेज हो सकता है। जोकि बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, और अम्बेडकरनगर जैसे जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा। इससे रात के समय गर्मी से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया UP में लू का येलो अलर्ट

वहीं इस भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि 17 मई से प्रदेश के तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी हवाओं के प्रभाव के चलते तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई तक बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं, जिससे लू की तीव्रता में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप के बीच मौसम विभाग ने जारी की UP के 35 जिले में लू की चेतावनी