आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा-2024 के तारीखों की घोषणा कर दी है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 29 जून से दो जुलाई के बीच होगी। लोक सेवा आयोग ने मेंस का शिड्यूल सोमवार को जारी कर दिया है।
आयोग की पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे और अपराह्न 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 29 जून को पहले और दूसरे सत्र में सामान्य हिंदी व निबंध की परीक्षा होगी।
वहीं 30 जून को पहले व दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन के पहले और दूसरे प्रश्न पत्र, एक जुलाई को सामान्य अध्ययन के तीसरे और चौथे प्रश्न पत्र और अंतिम दिन यानी दो जुलाई को सामान्य अध्ययन के पांचवें प्रश्न पत्र व छठवें प्रश्न पत्र की परीक्षा हाेगी। आयोग पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है।
यह भी पढ़ें- भारी विरोध के बाद आखिरकार UPPSC ने वापस लिया फैसला, वन डे-वन शिफ्ट में होगी पीसीएस 2024 की परीक्षा
वहीं सामान्य अध्ययन के पांचवें और छठवें प्रश्नपत्र यूपी विशेष पर केंद्रित होंगे। पीसीएस मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी। ये परीक्षा परंपरागत प्रकार की होगी। सामान्य अध्ययन के छह प्रश्नपत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 अंकों का होगा। सामान्य हिंदी और निबंध की परीक्षा 150-150 अंकों की होगा। अभ्यर्थी को सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे।