जारी हुआ UPPSC PCS-2021 का परिणाम, प्रतापगढ़ के अतुल सिंह ने किया टॉप, उन्‍नाव की सौम्‍या मिश्रा को दूसरा स्‍थान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। काफी इंतजार के बाद आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। प्रतापगढ़ के अतुल सिंह ने जहां परीक्षा में टॉप किया है। वहीं उन्‍नाव की सौम्‍या मिश्रा को दूसरा, जबकि प्रतापगढ़ के ही अमनदीप ने को तीसरा स्‍थान मिला है। आज शाम जारी परिणाम के अनुसार 29 अलग-अलग प्रकार की 678 रिक्तयों के मुकाबले 627 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

आयोग के सचिव आलोक कुमार के अनुसार उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण 51 पद (श्रम प्रवर्तन अधिकारी के दो एवं प्रधानाचार्य के 49 पद) खाली रह गए। सफल घोषित किए गए 627 अभ्यर्थियों में 120 अभ्यर्थियों का चयन कुछ आवश्यक अभिलेखों के अभाव के कारण औपबंधिक है। 29 प्रकार के पदों में तीन प्रकार के पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है और इनमें पदों की कुल संख्या 55 है।

यह भी पढ़ें- UPPSC मेंस 2021 की परीक्षा हुई स्थगित, जानें क्‍या है नई तारीख

बाकी 25 प्रकार के पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार है। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन वाले पदों की कुल संख्या 623 है। सचिव के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति शीघ्र शासन को भेज दी जाएगी और इसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/पदवार श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

बताते चलें कि आयोग ने पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई 2022 को घोषित किया था। मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया। 21 जुलाई से पांच अगस्त तक हुए इंटरव्यू में 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।