आरयू वेब टीम। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री और राजस्थान के रहने वाले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन हो गया है। उनके पिता दाऊलाल वैष्णव का कुछ समय से जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा था। आज उन्होंने 81 वर्ष की आयु में अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद अश्विनी वैष्णव 10.30 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली से जोधपुर पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अपने घर गए, जहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।
केंद्रीय मंत्री के पिता के निधन की खबर जोधपुर एम्स की ओर से जारी की गई है। अस्पताल की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री के पिता दाऊ लाल वैष्णव (81 वर्ष) का कुछ दिनों से एम्स जोधपुर में इलाज चल रहा था वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे, काफी प्रयासों के बावजूद मेडिकल टीम द्वारा उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें- पूर्व कृषि मंत्री आनंद सिंह का लखनऊ में निधन, मुख्यमंत्री व अखिलेश ने जताया शोक
अस्पताल ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बहुत ही दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि रेल मंत्री के पिता, दाऊलाल वैष्णव का आज आठ जुलाई 2025 को दिन में 11 बज कर 52 मिनट पर एम्स, जोधपुर में निधन हो गया।” अस्पताल प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
आगे कहा, “वो पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और एम्स जोधपुर में इलाज चल रहा था। मेडिकल टीम के हरसंभव कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। एम्स जोधपुर परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।”