छह व सात सितंबर को होगी यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा, जनपदों की लिस्ट जारी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। आयोग ने छह और सात सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए जनपदों की लिस्ट जारी कर दी है। छह व सात सितंबर को होने वाला ये एग्जाम प्रदेश के 48 जिलों में दो शिफ्ट में आयोजित कराया जायेगा। अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित सारे विवरण आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जा कर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रोजगार महाकुंभ में CM योगी का ऐलान, अब यूपी में हर कामगार को रोजगार व न्यूनतम वेतन की दी जाएगी गारंटी

आयोग ने जनपद की सूची जारी करने के साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की घोषणा कर दी है। दरअसल यूपी पीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी लेवल सरकारी नौकरी की भर्तियों के लिए मान्य होगा। इसमें मंडी परिषद, लेखपाल, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, वन रक्षक, गन्ना विभाग, जूनियर असिस्टेंट जैसी भर्तियां शामिल हैं।

एग्जाम सिटी स्लिप जारी

आयोग ने जनपद की सूची जारी करने के साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की घोषणा कर दी है। ये एग्जाम छह और सात सितंबर को 2025 को दो शिफ्ट्स में आयोजित किया जायेगा। पहली शिफ्ट सुबह दस बजे से 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक होगी।

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप-

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  http://upsssc.gov.in पर जाएं।

– होमपेज पर “पीईटी 2025 एग्जाम सिटी सूचना स्लिप” का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

– अब लॉगिन पेज खुलेगा, इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (डीओबी) डालें।

– सबमिट करने के बाद आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिख जाएगी।

यह भी पढ़ें- RTI अनुदेशक भर्ती का रिजल्ट घोषित नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया UPSSSC ऑफिस का घेराव