पुलिस व सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर, हथियार बरामद

नक्सली ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। झारखंड के गुमला जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। घाघरा थाना क्षेत्र के लवादाग जंगल में झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात माओवादी मारे गए, जबकि दो अन्य नक्सली भागने में कामयाब रहे। इस दौरान पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।

इस संबंध में गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने इसे झारखंड पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान की एक बड़ी कामयाबी बताया। साथ ही कहा कि फरार हुए नक्सलियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और राहत दोनों का माहौल है, क्योंकि माओवादी लंबे समय से लेवी वसूल रहे थे।

मारे गए माओवादी के पास से एक AK-56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल मिली है। इसके अलावा, कई मैगजीन और कारतूस भी जब्त किए गए हैं। गुमला के एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से गुमला पुलिस ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों में लोहरदगा निवासी लालू लोहरा जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर था। उसके पास से एके-47 राइफल बरामद हुई है। दूसरा नक्सली छोटू उरांव लातेहार का रहने वाला था और वह भी नक्सली संगठन में सब-जोनल कमांडर था। इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए के इनाम थे।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किया दो नक्सली, हथियार बरामद

वहीं, तीसरा नक्सली सुजीत उरांव, लोहरदगा का रहने वाला था और संगठन में कैडर के रूप में सक्रिय था। मारे गए नक्सलियों के पास से एके 47 सहित कई हथियारों की बरामदगी हुई है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सितंबर महीने में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की यह चौथी घटना है, जिसमें आठ नक्सली मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा को किया ढेर, हथियार बरामद