आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बहनों की शादी में जाने की तैयारी कर रही 23 वर्षीय विवाहिता ने आज सुबह ठाकुरगंज इलाके के राज विहार कॉलोनी स्थित ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। एकाएक मौत की खबर लगते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही विवाहिता के जानलेवा कदम उठाने की वजह तलाश कर रही है।
राज विहार कॉलोनी निवासी सल्लू कश्यप का विवाह करीब तीन साल पहले मडि़यांव इलाके के निवासी राम अवतार की बेटी संध्या कश्यप(23) से हुआ था। संध्या घर पर अपनी दो साल की बेटी अर्पिता पति व सास मीरा देवी के साथ रह रही थी। सल्लू ने बताया कि आज सुबह अर्पिता घर के बाहर खेल रही थी, जबकि मीरा देवी घर के पास में ही चाय की दुकान लगाने गई थी। वह खुद दुकान के लिए दूध लेने मंडी गया था। वापस लौटने पर बंद कमरे में पंखे में दुपट्टे के सहारे संध्या की लाश लटक रही थी।
यह भी पढ़ें- गरीबी से परेशान BA की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
संध्या की जगह आई उसके मौत की खबर
रामअवतार ने बताया कि आज शाम उसकी चचेरी बहन नैना और सुनैना की बारात आने वाली है। कल रात मोबाइल पर बात करने पर संध्या ने बताया था कि वह आज शादी में आएगी, लेकिन उसकी जगह मौत की खबर आई। इतना कहते ही पिता फफक पड़ा।
शादी की बात को लेकर हुआ था पति-पत्नी में विवाद
संध्या के फांसी लगाने की वजह पति के साथ ही पिता ने भी बताने में असमर्थता जताई हैं। हालांकि आसपास के लोगों का कहना था कि आज वैवाहिक समारोह में ही शामिल होने की बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। जिसके बाद मौका मिलते ही संध्या ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बीटेक की छात्रा समेत विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान